श्रीनगर गढ़वाल: जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव खिर्सू का आयोजन कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह में आयोजित हुआ. आयोजन का उद्देश्य शैक्षिक उन्नयन के साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवं प्रेरणादायी मंच उपलब्ध कराना है.

आयोजन में मुख्य अतिथि रोटरियन नरेश नौटियाल, विशिष्ट अतिथि SMC अध्यक्ष मनोज बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम से आयोजन का शुभारंभ हुआ.

आयोजन में समन्वयक डा०सरिता उनियाल, सह समन्वयक अमर सिंह नेगी, अखिलेश घिल्डियाल, शिवेन्द्र सिंह रावत, जे०एस० चौहान, भगवती प्रसाद गौड़, हरीश सती, सरिता नौटियाल, प्रवीन भट्ट, आशीष रावत, हेमचंद्र मंमगाई, वंदना रावत, कुंज बिहारी सकलानी, हरेन्द्र कुमार, जया रावत, रहे.

विक्रम सिंह नेगी, महेश गिरि, गोविन्द नंथवान, जसपाल बिष्ट लक्ष्मी सेन, दलवीर शाह मंजू असवाल, संतोषी रौथाण, सुनीता आर्य, भाष्कारानंद गौड़, इंद्र मोहन नैथानी, देवेंद्र असवाल, सुशीला रावत, मंजू जुयाल, आशा डिमरी, चक्रधर प्रसाद थपलियाल ने विशेष सहयोग दिया.

कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह के छात्र छात्राओं की विशिष्ट उपलब्धि के लिए उनको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. हाल ही में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 की कुमारी अनुष्का, अमन, गौरव, कक्षा 9 से  इशिका चौहान, अम्बिका पाण्डेय, वैष्णवी गैरोला, अंशुल भूषण ने बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर ये उपलब्धि हासिल की. कुमारी इशिका चौहान 120 अंकों के साथ खिर्सू में प्रथम स्थान पर रही, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों व छात्र छात्राओं की कठिन मेहनत को दिया

आज के परिणाम

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन  (जूनियर स्तर)

  1. खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता: प्रथम अंवतिका इंटर कॉलेज जामणाखाल

द्वितीय अनुज बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत

  1. परिवहन एवं संचार: प्रथम संजय राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

द्वितीय राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल

  1. प्राकृतिक खेती: प्रथम प्रतीक इंटर कॉलेज ढामकेश्वर

द्वितीय अश्विन राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

  1. गणितीय प्रतिरूपण एवं संगठात्मक चिंतन: प्रथम सोनिया राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

द्वितीय आयुष राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह

  1. कचरा प्रबंधन : प्रथम निशा रावत राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

द्वितीय पल्लवी पाण्डेय राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी

  1. संसाधन प्रबंधन: प्रथम स्थान सृष्टि मुयाल राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी

द्वितीय शिंवाशु गोदियाल राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

 बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (सीनियर वर्ग)

  1. खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता: प्रथम मुकेश राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर

द्वितीय तनुजा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर

  1. परिवहन एवं संचार: प्रथम प्रिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर

द्वितीय दिंवाशु गोदियाल राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल

  1. प्राकृतिक खेती: प्रथम_कुमारी अल्फा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर

द्वितीय सूरज कण्डारी राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा

  1. आपदा प्रबंधन: प्रथम स्थान राबिन धनाई राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह

द्वितीय रौनक काला राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी

  1. गणितीय प्रतिरूपण एंव संगठात्मक चिंतन: प्रथम नेहा रावत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर

द्वितीय शिवानी रावत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर

  1. कचरा प्रबंधन: प्रथम स्थान आर्दश भण्डारी इंटर कॉलेज जामलाखाल

द्वितीय स्थान रिया राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल

  1. संसाधन प्रबंधन: प्रथम स्थान अजय बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह

द्वितीय स्थान मानषी राजकीय हाईस्कूल जाख

  1. विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता: प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल

द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर

तृतीय स्थान कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी व संचालन राजवीर सिंह बिष्ट ने किया

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया