सतपुली : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के अथक प्रयास से आज चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का हंस फाउंडेशन सतपुली में अट्रासाउण्ड जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। पहला दिन में 15 गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच कराये गये। अल्ट्रासाउंड शिविर के शुभारंभ होने पर क्षेत्रवासी एवं गर्भवती महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सहयोग, हंस फाउंडेशन के सहयोग से चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली में अल्ट्रासाउंड जांच शुभारंभ की गई है। चिन्हित सभी गर्भवती महिलाओं को आशा स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग एवं सुगम सुविधा उपलब्ध कराते हुए, अल्ट्रासाउंड कराने के बाद घरों तक पहुंचाये जा रहे है। कहा कि इसी तरह अन्य ब्लाॅकों की दुर्गम क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को भी एमओआईसी के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
गौरतलब है कि गत दिवस को जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सूबे के मुख्यमंत्री मा. तीरथ सिंह रावत की ट्यूटर अकाउंट पर प्रसारित सूचना का संज्ञान लेते हुए एवं शासन/सचिव अमित नेगी के दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद के चैथान क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण में अल्ट्रासाउंड न होने की समस्या का संज्ञान लेते हुए शीघ्र सतपुली में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अल्ट्रासाउंड कराने की कवायद शुरू कर दी थी। जिसके तहत आज स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग व हंस फाउंडेशन के सहयोग से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच शुभारंभ की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि व चैथान क्षेत्र के गांवों का सर्वे करते हुए, करीब 71 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अल्ट्रासाउंड किया जाना है। जिनमें से आज 15 गर्भवती महिलाओं की सतपुली हंस फाउंडेशन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की गई। जिला प्रशासन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को आवाजाही, भोजन सहित सभी सुविधा मुहैया कराये गये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि चैथान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराये जाने की कार्रवाई गतिमान है। सभी चिन्हित गर्भवती महिलाओं को आशा के माध्यम से हंस फाउंडेशन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हेतु लाया जा रहा है। उक्त कार्य को सुगमता पूर्वक संपादन हेतु क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित की गई है।
अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मीना देवी, अनीता देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी, गंगा देवी, तुलसी देवी, चन्ना देवी, सुन्दरी देवी, मंजू देवी, रीना देवी, किरन, गुड्डी देवी, विनिता देवी, वीरा देवी आदि शामिल है।