leopard-kills-girl

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत कुलभौंरी गाँव में बुधवार को एक 10 वर्षीय बालिका को आदमखोर तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना से क्षेत्रवासियों ने दहशत और गुस्से का माहौल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के कुलभौंरी गाँव में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे एक 10 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ खेत में गई हुई थी। परिजन खेत में काम कर रहे थे जबकि आसपास ही खेल रही थी। इसीबीच वहां पहले से घात लगाये बैठे तेंदुए ने बच्ची को अपना निवाला बना लिया। हैरत की बात यह है उसी खेत में काम कर रहे परिजनों को तेंदुए के हमले की भनक तक नहीं लगी। जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरू किया। और आसपास के ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों को वहां पड़े खून से अनहोनी का अंदेशा होने लगा। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का आधा खाया शव ग्रामीणों को मिला। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और गुस्से का का माहौल है। तेंदुए का शिकार बनी बच्ची का नाम मीनाक्षी नेगी है बच्ची के पिता का नाम नागेंद्र सिंह नेगी है। आपको बतादें कि पाबौ खेत्र में पिछले 3 महीने के अंदर यह तीसरी घटना है, जब आदमखोर तेंदुए ने इंसान को अपना निवाला बनाया है।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी दो महिलाएं, तीनों की हालत गंभीर