Mission Encouragement

पौड़ी : उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “मिशन हौसला” मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत पुलिस द्वारा असहाय व जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर, भोजन, दवा इत्यादि को पहुंचाया जा रहा है। मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के प्रत्येक थाने में “कम्यूनिटी बास्केट” बनाया गया है। मदद के लिए बढ़ते हाथ हर रोज बास्केट में मदद डालते हैं और पुलिस का दस्ता जरूरतमंदों तक उस मदद को पहुंचाता है। यह सिलसिला हर रोज चलता है, पर आज मानवता के लिए हमे प्रेरित करता किस्सा हुआ कोतवाली पौड़ी पर जहां आरव गैरोला उम्र 07 वर्ष व अर्नव गैरोला उम्र- 05 वर्ष के नन्हे बच्चो ने असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए कम्यूनिटी बास्केट में “10 राशन किट” दान करके बढ़ाए अपने हाथ।

पुलिस द्वारा कोरोना महामारी में अपनी सेवा के अतिरिक्त मानवता के लिए त्याग और समर्पण भाव से कार्य करते देखकर उक्त बालकों को इसकी प्रेरणा मिली। क्यों ना इससे हम भी प्रेरित हो और यह न सोचे कि हम क्या कर सकते हैं। “ऐ भगवान तू दिखता नहीं, पर तेरा साथ ही काफी है, जरूरी नहीं है देना बहुत, मदद के लिए तो नन्हा सा हाथ काफी हैं”।

जगमोहन डांगी