temples of Pauri district will be connected with tourism circuit

श्रीनगर गढ़वाल:  पौड़ी जिले को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार एक नई शुरुआत करने जा रही है। पौड़ी जिले के श्रीनगर व पौड़ी के आसपास के मुख्य धार्मिक स्थल धारी देवी, कमलेश्वर मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर, कंडोलिया मंदिर, घंडियाल देवता मंदिर, किंकालेश्वर मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जा रहा है। पर्यटन सर्किट से जुड़ने पर इन मंदिरों का सौंदर्यीकरण व प्रचार-प्रसार के कार्य में तेजी आएगी। साथ ही मंदिरों को भव्य रूप देने का कार्य भी किया जाएगा। 17 मई को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत पर्यटन सर्किट के तहत आने वाले इन मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत कमलेश्वर मंदिर से की जा रही है। इसके लिए मंदिर को और भव्य रूप दिया जा रहा है। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने बताया कि 17 मई को इस पर्यटन सर्किट का शिलान्यास किया जा रहा है। सर्किट के बन जाने से धामिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने कहा इस पर्यटन सर्किट की बहुत अधिक आवश्कता थी।

श्रीनगर धारी देवी देवलगढ पौडी पर्यटन सर्किट के तहत श्रीनगर कमलेश्वर, धारी देवी, राजराजेश्वरी देवलगढ, घंडियाल देवता मन्दिर खिर्सू व क्यूंकालेश्वर व कंडोलिया मन्दिर पौडी सहित कुल 6 मन्दिरों को आपस में जोड़ने का एक सर्किट लगभग साढे चार कारोड की लगात से बनने जा रहा है। इस सर्किट के बनने के बाद धारी देवी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में पार्किंग, लाइटिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सरकार इन मंदिरों की धार्मिक महत्ता को समझते हुए यहां मूलभूत सुविधाओं को जुटाने का कार्य करेगी। जिससे इन जगहों पर रहने वाले बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।

श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की मंडल कार्यालय श्रीनगर में बैठक हुई। इस मौके पर श्रीनगर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट शिलान्यास कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि शिलान्यास का कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखा गया है। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सभी दलों व संगठनों सहित आम लोगों को निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि 17 मई को श्रीगुरूरामराय स्कूल मैदान में सायं 4 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिला मंत्री गिरीश पैन्यूली, नगमा तौफिक, वासुदेव कंडारी, अमित जुगराण, पूजा गौतम, पंकज सती, संजय गुप्ता, दिनेश पटवाल, सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे।