makrain-mela-ghusgali-khal-

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के गगवाड़स्यूं, बनेलस्यूं, मनियारस्यूं, सितोनस्यूं, पैडुलस्यूं पट्टियों के केंद्रबिन्दु घुसगलीखाल में पिछले दस दिनों से आयोजित प्रसिद्ध पौराणिक मकरणी मेले का आज शानदार समापन हो गया है। पिछले दस दिनों से आयोजित प्रसिद्ध मकरणी मेले में दर्जनों गांवो की कीर्तन मण्डलियों ने प्रतिभाग किया। मेले के आखरी दिन मुख्यथिति भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा नेता  वीरेन्द्र जुयाल एक साथ मंच पर पहुंचे। इस अवसर पर दोनो नेताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में आयोजित मेलाओ से हमारी संस्कृति बची है। साथ ही मेला-कौथिग एकता का  सन्देश देते है। पहाड़ में मेलाओ का स्वरूप विकास के साथ साथ ग्रामीण प्रतिभाओ एवं महिलाओं को एक मंच प्रदान करता है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में विधायक ने मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख की घोषणा यदि की थी तो एक लाख और विधायक की तरफ से, अगले वर्ष विधायक पौड़ी, मंदिर सौंदर्यकरण के लिए तीन लाख देंगे मैं उनकी तरफ से अस्वाशन देता हूँ।makraini-mela

क्रिकेट में अदवाणी के नेपालियों की टीम तथा वॉलीबॉल में ल्वाली रही विजेता

घुसगलीखाल मकरैण मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कि गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में 25 टीमो ने भाग लिया। जिसमे कल्जीखाल ब्लॉक के अदवाणी में रह रहे नेपालियों की टीम विजेता रही। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान कि गई। जबकि उपविजेता रही बणगांव मल्ला की टीम को 5 हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। बॉलीबॉल टूर्नामेंट में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता में ल्वाली की टीम विजेता रही। जबकि कल्जीखाल की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा पुरुषों की रस्साकस्सी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तमलाग ने पौड़ी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। वहीँ महिला रस्साकस्सी प्रतियोगिता में गुमाई, खोन को हराकर विजेता बनी।

मेले में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, ढोल सागर प्रतियोगिता, महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता थड़िया-चौफला, झोड़ा नृत्य आदि में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किये गए।

ढोल सागर प्रतियोगिया में विभिन गांव के ढोल सागर प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। उपस्थित श्रद्धालुओ से पूरा मंदिर पंडाल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दिनेश कोटियाल, पूर्व कमांडेंट सीताराम जुयाल, ग्राम प्रधान खोंन बलवंत सिंह, हुकम सिंह बिष्ट, श्रीमती विधावती सुंदरियाल, बार संघ अध्यक्ष पौड़ी, आशीष जैदली, बिजेन्द्र रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत रावत, राजस्व उपनिरीक्षक दीपचन्द शाह आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर संस्थापक स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सुंदरियाल को याद किया गया। तथा उनकी याद में स्मृति स्मारक बनाने की भी मांग समिति ने की। आज पूर्व कमांडेंट सीताराम जुयाल को मां मन्दिर का संरक्षक नियुक्त किया गया। कार्याक्रम का संचालन अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल ने किया। घुसगलीखाल मकरैण मेले से देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

CPAT में उत्तराखण्ड मूल के छात्रों के लिए होंगी 85 % सीटें आरक्षित