dog-in-kedarnath-dham

उत्तराखंड में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा चरम पर है। चार धाम पूरे विश्व में धार्मिक और आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालु आते हैं। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद शुरू हुयी चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में उमड़ रही है। लेकिन इस साल चार धाम यात्रा में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन तीर्थ स्थलों की पवित्रता को धूमिल करने के साथ आस्था के साथ खिलवाड़ भी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति जूते पहनकर और साथ में कुत्ता लेकर केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचा हुआ है। और नंदी जी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराता दिख रहा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में  एक साइबेरियन हस्की ब्रीड के कुत्ते को उसका मालिक केदारनाथ धाम में दर्शन करवा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यह शख्स केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर कुत्ते के साथ खड़ा है। और मुख्य मंदिर के बाहर स्थित नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करा रहा है। नंदी पर कुत्ते से माथा टिकवा रहा है और तो और पंडित जी भी कुत्ते का तिलक कर रहे हैं। इस वीडियो को भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब में अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। खासकर आस्था के साथ खिलवाड़ को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

श्रद्धालुओं के बाबा केदारनाथ धाम पर कुत्ते को लेकर पहुंचने पर केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है। पत्र के अलावा समिति ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है । जिसमें उस व्यक्ति के कृत्य को घोर आपत्तिजनक बताया गया है। साथ ही उस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की भी बात कही गई है। वहीं मंदिर में बड़ी संख्या में समिति के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी ये घटना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है ।

इस मामले में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लें। उक्त वीडियो में एक व्यक्ति श्री केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में एक कुत्ते को गोद में लेकर घूमता दिखाई पड़ रहा है। इसके साथ ही उक्त व्यक्ति मन्दिर के मुख्य द्वार के सम्मुख स्थापित भगवान नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करा कर पूजन करते दिख रहा है। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य घोर आपत्तिजनक है और उसके इस कृत्य से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह भी खेदजनक है कि बड़ी संख्या में मन्दिर समिति के कार्मिकों और पुलिसकर्मियों की मन्दिर परिसर में तैनाती होने के बावजूद किसी के द्वारा भी उक्त व्यक्ति के कृत्य का संज्ञान नहीं लिया गया। उक्त कम में मन्दिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों / क्रिया-कलापों पर रोक लगाने के लिए मन्दिर समिति के कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। साथ ही भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबन्ध में आवश्यक कार्रवाई करें।