देवप्रयाग : ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नमामि गंगे एव राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्या अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एंव मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. एम.एन. नौडियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नोडियाल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । वहीँ डॉ. जीपी थपलियाल द्वारा सरदार पटेल की जीवनी को विस्तार से बताया गया तथा प्राचार्या अर्चना धपवाल ने सरदार पटेल द्वारा हैदराबाद रियासत एवं जुनागड रियासत को भारत में विलय करने के बारे में जानकारी दी।
संगोष्ठी के उपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ ली गई तथा उसके बाद रन फॉर यूनिटी (दौड) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निम्न शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे- डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. लीना पुण्डीर, डॉ. शीतल वालिया, डॉ. इलियास, डॉ. सोनिया, डॉ. आदिल, डॉ. मनीषा, डॉ. रन्जू उनियाल, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. सृजना राणा, डॉ. प्रतीक गोयल, डॉ० कृष्ण कान्त मिश्रा, डॉ. यतिन काला, कुमारी प्रियंका, लक्ष्मण सिंह, शौकीन सिंह, कुमारी नीरजेश, अर्जुन, सूरज, संदीप, दिनेश प्रसाद एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।