mask-distribution-in-pauri

पौड़ी गढ़वाल: मनीष खण्डूड़ी (पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गढ़वाल लोकसभा) द्वारा कोरोना वारियर्स व जरूरमंदों के लिए भिजवाए गए मास्क आज पौड़ी थाने में NSUI जिलाध्यक्ष गौरव सागर के माध्यम से वितरित किये गए. साथ ही पूरी लोकसभा क्षेत्र में इस प्रकार सेवाकर्मियों व जरूरमंदों तक मनीष खण्डूड़ी द्वारा मास्क भिजवाये गए हैं।

मनीष खण्डूड़ी का कहना है इन विकट परिस्थितियों में मानवता की विजय हो, वह यह कामना करते है। इस महामारी से बचने के लिए मास्क एक कारगर वस्तु साबित हुई है जो सभी जरूरतमंदों व सेवाकर्मियों तक पहुंचाए जाएंगे। मनीष ने बताया कि आज पौड़ी थाने में पुलिस प्रशाशन को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क सौंपे गए है कल पौड़ी उपजिलाधिकारी तक मास्क सौंपे जाएंगे ताकि असल मे जिन्हें जरूरत है उन तक पहुंच सकें। जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए हम आगे भी तैयार रहेंगे।

जगमोहन डांगी