Badrinath MLA Mahendra Bhatt

देहरादून : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल एवं पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ उत्तराखंड के मंडलीय अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल ने आज देहरादून में बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपाl

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी नेताओं की बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट से विस्तृत वार्ता कर बताया कि 01 अक्टूबर 2005 से राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन खत्म करके नई पेंशन योजना लागू की गई है जो कर्मचारियों के हित में नहीं हैl वर्तमान में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हे 1000 से 1500 रूपए तक पेंशन मिल रही हैl

जिस पर विधायक महेंद्र भट्ट द्वारा कर्मचारियों की इस मांग का पुरजोर समर्थन किया गया तथा सदन में इस बात को रखने और मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करने के साथ-साथ जल्द पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह से सँगठन की वार्ता की सहमति भी दी गई l उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार गम्भीर है जल्द समाधान किया जाएगा।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि प्रदेश के 80 हजार से अधिक कार्मिक पुरानी पेंशन योजना के खत्म होने के बाद नई पेंशन योजना से आच्छादित हैं, और इस योजना को लेकर उनमें जबरदस्त आक्रोश हैl इस योजना को अगर शीघ्र समाप्त नहीं किया गया तो राज्य कर्मचारी बड़े आंदोलन की ओर जा सकते हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी l

पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ उत्तराखंड के मंडलीय अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल ने शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली करने की सरकार से अपील की है और ऐसा नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा परिणाम की जिम्मेदारी लेने की बात भी उनके द्वारा कही गईl