Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज (मंगलवार को) राज्‍य में कोरोना के 2127 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद आब राज्‍य में कोरोना के सक्र‍िय मरीजों की संख्या साढ़े छह हजार के पार पहुंच गई हैं।

आज देहरादून में 991, नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इसके अलावा उधमसिंह नगर में 189, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, टिहरी में 35, अल्मोड़ा में 43, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी में 13, चमोली में 25, चम्पावत में 26 तथा बागेश्वर में 04 नये मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6603 हो गई है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 416 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,54,304 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3,33,365 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।