NOPRUF Officials met Minister Satpal Maharaj

पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओ का सम्मान करने पहुंचे राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के विषय में भेंट की। मोर्चा के पदाधिकारियों से पेंशन बहाली पर चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है।

मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कैबिनेट मंत्री महोदय को अवगत कराया कि जिस सार्वजनिक क्षेत्र को क्षमताहीन बताकर आज सरकार द्वारा निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है उसी सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों ने वैश्विक आपदा कोरोना के समय मे प्रथम पंक्ति में डटे रहकर अपनी कार्य क्षमता को सिद्ध किया है। ऐसे में उनकी सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली उनके प्रति कृतज्ञता दिखाने का अवसर है। मात्र सम्मान पत्र नहीं बल्कि सभी कर्मचारियों को सम्मानित जीवन के लिए सामाजिक सुरक्षा देने की भी आवश्यकता है।

संयुक्त मोर्चा के मण्डलीय महासचिव नरेश भट्ट ने कैबिनट मंत्री को अवगत कराया कि नई पेंशन योजना में सेवानिवृत्त होने के बाद प्राप्त धनराशि गुज़ारे लायक भी नही है। सेवाकाल में मृत्यु होने पर मिलने वाली परिवारिक पेंशन भी अत्यंत अल्प है। पुरानी पेंशन योजना में प्राप्त जीपीएफ सुविधा से कर्मचारी को ऋण लेने की छूट थी जो कि नई पेंशन योजना में कहीं नही है। मोर्चे के पदाधिकारियों ने कहा कि चुनकर देश की संसद में पहुंचने वाले नेतागण कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बात करने में न जाने इतना क्यों हिचक रहे हैं जबकि भविष्य के लिहाज से प्रत्येक सरकारी कर्मचारी इस योजना में स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है जिसके कारण कर्मचारियों में अत्यंत रोष का माहौल है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के बाबत हर सम्भव पटल तक इस मुद्दे को पहुंचाने के लिए मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर सुमन रावत, जयप्रकाश, प्रदीप सुन्द्रियाल, राधिका, संतन बिष्ट, नरेश भट्ट, अजय बिष्ट, राकेश पोखरियाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।