NSS-unit's-seven-day-special

राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार “नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड” की शपथ को लेकर बुधवार को शुभारम्भ हुआ।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, विशिष्ट अतिथि पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सीबी धनगर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य महताब सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव चौहान ने उत्तराखंड में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शादी विवाह संस्कार है इसका आह्वान देवी देवताओं के पूजन से किया जाना चाहिए, न कि शराब परोस कर। ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता थपलियाल ने कहा कि शादियो में शराब नहीं संस्कार परोसे।

इस अवसर प्रधानाचार्य महताब सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनएसएस के विशेष शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। स्वंमसेवियों से इस शिविर के माध्यम से समाज में फैली नशे जैसी बुराइयां व कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने, सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी द्वारा विशेष शिविर के उद्देश्य व रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ताजबर सिंह पडियार ने किया। इस अवसर पर आरएस पुंडीर, मनोज राणा, सत्यकाम पोखरियाल, गिरीश नवानी, डीएस  रावत, पीएल भट्ट, एसएस श्रीवास्तव, दिनेश पैन्यूली, श्रीमती रीता रानी, श्रीमती मनीषा जोशी, श्रीमती रश्मि वर्मा, मोर सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।