पौड़ी : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पौड़ी द्वारा रेड क्रॉस भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने रेड क्रॉस के इतिहास एवं कार्यो की जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेंट के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन यानी 8 मई को प्रति वर्ष पूरे विश्व में रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। यह दिवस रेड क्रॉस के संस्थापक और शांति के लिए पहले नोबेल पुरस्कार विजेता हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन के अवसर में हर वर्ष मनाया जाता।
इस अवसर पर जरूरतमंद गरीब लोगों को कंबल, मास्क, सैनिटाइजर किट आदि वितरित किये गए। उसके बाद सोसाइटी की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।अंत में सोसाइटी द्वारा लोगों को कोविड-19 की चौथी लहर के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के जिला सचिव केशर सिंह असवाल, डॉ. मदन मोहन नौडियाल, रघुराज चौहान, आशीष नेगी, प्रदीप रावत, कुमारी निकिता, श्वेता आदि उपस्थित थे।