human chain against polythene in Dehradun

देहरादून : राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल पर पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय स्कूलों, कार्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया।

नगर निगम द्वारा देहरादून में आयोजित पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सचिवालय के समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा स्थानीय सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक-राजपुर रोड़, लार्ड वेंकटेश हॉल रोड़ से ई0सी0 रोड़ तथा राजपुर रोड़ पर सचिवालय कार्मिकां एवं अधिकारियों द्वारा मानव श्रृखंला बनाई गई। सचिवालय स्थित देवेन्द्र शास्त्री भवन, सुभाष चन्द्र बोस भवन, पश्चिमी ब्लॉक, पश्चिमोत्तर ब्लॉक, उत्तरी ब्लॉक, उत्तरी पोटा भवन में तैनात अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा सचिवालय निकासी गेट से बहल चौक-राजपुर रोड़ तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया तथा विश्वकर्मा भवन एवं ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा लार्ड वेंकटेश हॉल रोड़ होते हुए ई0सी0 रोड़ तथा सचिवालय में अवस्थित सचिवालय में स्थित सोबन सिंह जीना भवन, पी0ए0सी0 भवन, स्वान भवन, ए0टी0एम0 तथा पोस्ट ऑफिस भवन में तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा सचिवालय पश्चिमी गेट से राजपुर रोड़ तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया गया।

समस्त कार्मिक एवं अधिकारी निर्धारित स्थानों में प्रातः 09 बजे उपस्थित हो गये थे। प्रातः 10 बजे सायरन की आवाज होते ही देहरादून में मानव श्रृखंला बनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, महापौर नगर निगम सुनील उनियाल गामा द्वारा मानव श्रृखंला में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों का अभिवादन किया गया।

मानव श्रृखंला में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सिंचाई डॉ भूपेन्द्र कौर औलख, सचिव वन अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव गन्ना हरबंस सिंह चुघ, प्रभारी सचिव एस.ए.मुरूगेशन, प्रभारी सचिव चिकित्सा पंकज पाण्डेय, अपर सचिव विनोद सुमन, अपर सचिव पर्यटन सोनिका, अपर सचिव आनन्द स्वरूप सहित समस्त अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उपसचिव एवं अधिकारी, सचिवालय महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी तथा महासचिव राकेश जोशी सहित समस्त अधिकारियो एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।