Pauri News: इन दिनों देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के इस मौसम में बत्ती गुल रहने से लोगो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी गढ़वाल के बहेड़ाखाल क्षेत्र में दिन के समय में बिजली की आपूर्ति लगातार प्रभावित हो जा रही है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व प्रमुख एवं अध्यक्ष जनपद विकास समिति गढ़वाल मदन सिंह नयाल ने बताया कि बहेड़ाखाल क्षेत्र के अनेकों गांवों में दिन के समय में बिजली की आपूर्ति ठप हो रही है। इस समय गर्मी अपने चरम पर है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में गर्मी के दिनों में दिन के समय में लाइट की बड़ी आवश्यकता पड़ती है। परन्तु क्षेत्र में हर रोज दिन के समय में लाइट चली जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह पहले जैसे हालात हो रहे हैं, जब क्षेत्र को घंडियाल विद्युत सब स्टेशन से लाइट पर्याप्त पूर्ति नहीं हो पाती थी। तब विद्युत विभाग का सब स्टेशन तैडी़ में खुल जाने से क्षेत्र को लाइट की पर्याप्त पूर्ति होती है। लेकिन आजकल किन परिस्थितियों के कारण ये समस्या उत्पन्न हो रही है, इसका पता नहीं चल पा रहा है।
भीषण गर्मी के इस सीजन में विद्युत की आपूर्ति ना होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग से इस प्रकार की परेशानियों से शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है। और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से करने का आग्रह किया।
इस मामले में विद्युत विभाग उपखंड सतपुली के जेई कालू राम ने बताया कि विद्युत की आपूर्ति पीछे से ही सही नहीं हो रही है। घंडियाल सब स्टेशन की लाइन आटोमेटिक ट्रिप हो रही है। सब स्टेशनों में भी बिजली नहीं है।
रिपोर्ट: एएस नेगी