primery school open in uttarakhand

उत्तराखंड में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी है। पिछले काफी समय से स्कूल जाने के लिए तैयार बैठे बच्चे अब अपना बैग तैयार कर लें।  एक से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए धामी सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। अब स्कूल में यह बच्चे पढ़ाई के साथ अपने दोस्तों से भी मिल सकेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा किया जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवीं तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।