कल्जीखाल: विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में आज अभिभावक एवं शिक्षक संघ अध्यक्ष जसबीर रावत की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य कक्ष के जीर्णोद्धार के लेकर एक बैठक आहत की गयी। जिसमें पूर्व पीटीए अध्यक्ष अशोक रावत एवं प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पंचाली पूर्व पीटीए अध्यक्ष मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान धारी समाजसेवी आलम सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानाचार्य कार्यालय कक्ष के मरम्मत हेतु अपने-अपने स्तर से धन एकत्रित कर पीटीए अध्यक्ष के माध्यम से भवन की मरम्मत करने का निर्णय लिया। पीटीए अध्यक्ष जसबीर रावत ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में वर्तमान में 250 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। भवन मरम्मत को लेकर पूर्व प्रमुख एवं विद्यालय सरंक्षक सुरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक, लोक सभा राज्यसभा सांसद, सभी माननीयों से विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए मांग की थी। लेकिन कहीं से भी कोई सहयोग नही मिला। इसलिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं पीटीए द्वारा विद्यालय की मरम्मत को लेकर उन सभी छात्रों से अपील की जो इस विद्यालय पास आउट हुए है। और अच्छे पदों पर कार्यरत है। बैठक में प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत ने बताया की सभी शिक्षक भी इस शिक्षा के मन्दिर के पुण्य कार्य में अपनी अपनी तरफ से भी सहयोग करेंगे।

जगमोहन डांगी