Kendriya-Vidyalaya-admission-starts

KVS admission online 2021-22 : देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. कक्षा एक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 01 अप्रैल 2021 सुबह 10 बजे से शुरू हो गयी है। केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट http://www.kvsonlineaddmission.kvs.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। पहली कक्षा में दाखिले के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पंजीकरण कराया जा सकेगा। वहीं कक्षा दो और अन्य कक्षाओं के लिए (11वीं को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण : 01 अप्रैल से 19 अप्रैल तक
  • कक्षा दो से ऊपर पंजीकरण शुरू होने की तिथि : 08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक
  • कक्षा एक की पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि : 23 अप्रैल
  • कक्षा एक की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि: 30 अप्रैल
  • कक्षा एक की तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि: 05 मई

दाखिला दिलाने के लिए देने होंगे यह कागज

कक्षा एक में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए आयु के प्रमाण के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, पते का प्रमाण, केंद्रीय, राज्य विभाग में कार्यरत हैं तो उसका भी प्रमाण देना होगा। ट्रांसफर के मामले की जानकारी भी विभाग के लेटर हेड पर देनी होगी।

दाखिला देने के नियम

दूरी का नियम: एक सीट पर ज्यादा दावेदार होने की सूरत में केंद्रीय विद्यालय के निकटतम दावेदार को वरीयता दी जाएगी।

उम्र का नियम: इसके तहत एक सीट पर एक से ज्यादा दावेदार होने पर उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी, जो कि प्रमाण पत्रों में दी गई जन्मतिथि के मुताबिक ज्यादा उम्र का होगा।

इकलौती कन्या संतान नियम: इसके तहत हर केंद्रीय विद्यालय में दो सीटें उन बच्चों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं, जो कि अभिभावकों की इकलौती कन्या संतान हों। इसका लाभ लेने के लिए अभिभावकों को शपथ पत्र देना होगा।

उत्तराखंड में 47 केंद्रीय विद्यालयों में करीब 3,200 सीटें हैं।

उत्तराखंड के 47 केवी में करीब 3,200 सीटें हैं। पहली कक्षा में दाखिले के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पंजीकरण कराया जा सकेगा। देहरादून के 11 केवी की 1160 सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा।