scientist in BARC

राज्य के प्रतिभाशाली युवा आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। चलणस्यूं, जलेथा विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल निवासी ऋषभ चौहान ने भी भाभा परमाणु अनुसंधान अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक पद पर चयनित होकर क्षेत्र एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ऋषभ की इस सफलता पर ग्राम जलेथा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

ऋषभ की सफलता इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि उसने इंटरमीडिएट तक की परीक्षा हिंदी माध्यम से उत्तराखंड बोर्ड से उत्तीर्ण की है। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय परिवारजनों, गुरुजनों एवं कठिन परिश्रम को दिया है। ऋषभ चौहान ने दूरभाष पर बताया कि उसने हाईस्कूल परीक्षा 84% , इंटरमीडिएट परीक्षा 88% अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड से उत्तीर्ण की है। ऋषभ ने इंटर तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी, रुद्रप्रयाग से की है। ऋषभ चौहान ने इंटरमीडिएट में उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची में 13वां  स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद ऋषभ ने बीटेक एनआईटी श्रीनगर तथा एमटेक आईआईटी दिल्ली से उत्तीर्ण की।

ऋषभ की इस सफलता पर दादी, माता जी, ताऊ जी चंद्र मोहन चौहान, शशि मोहन चौहान, इन्दु मोहन चौहान, मनमोहन चौहान, मामा जी हुकुम सिंह मियां, महेंद्र सिंह नेगी, बुआ श्रीमती उषा मियां, श्रीमती आशा नेगी, चाचा बृजमोहन चौहान, मदन मोहन चौहान, ललित चौहान, जगमोहन चौहान, राकेश मोहन चौहान, भाई अंकित , पंकज, अक्षय, अमन, मुकेश मियां, कमलेश मियां, डॉ. अनिरुद्ध नेगी, आयुष नेगी, जय दयाल, दीपक आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ऋषभ की इस सफलता पर देवभूमिसंवाद.कॉम ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।