श्रीनगर गढ़वाल:
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड कीर्तिनगर स्थित संकुल बैज्वाडी में 23 मई को बाल सृजनात्मक लेखन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बैज्वाडी संकुल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेडी डागर, थाती डागर, दलव्यारी, मंजुली डागर, राडा गाड़ बरसीला, वैज्वाडी डागर कोठा, कुरोली, टोला, रैतासी जूनियर हाईस्कूल रैतासी बैज्वाडी डागर, जन्दोली नवाड एवं राजकीय इंटर कॉलेज बैज्वाडी डागर सहित कुल 15 विद्यालय के लगभग 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन का शुभारंभ करते हुए उप शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भाषा एवं गणित की दक्षताओ के विकास पर बल देते हुए आयोजन की सार्थकता पर बल दिया। आयोजन के शुभारम्भ में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने स्वलिखित कहानी कविताओं, नाटक व निबंधों के विद्यालयवार स्टॉल लगाए थे। इन स्टॉलों का उद्घाटन विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं कुमारी अंजली बर्तवाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोला शैलेश भण्डारी, थाती डागर मयंक बर्तवाल, राडागाड कुमारी मीना रावत, राजकीय जूनियर हाईस्कूल बैज्वाडी एवं रोहित भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैज्वाडी द्वारा किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य भाषा एवं गणित की दक्षताओ को आधार मानकर बच्चों में विषय के प्रति अभिरूचि पैदा करना था। भाषा में जहां समझकर पढना और समझ कर लिखने का मुख्य उद्देश्य था वही गणित विज्ञापन में उसे व्यवहारिक जीवन में उसका उपयोग रहा। आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत, प्रदीप अडथ्वाल, शिक्षक महेश गिरि, नरेन्द्र मेवाड़, वीर सिंह कोहली, रमेश बत्थर्वाल, खेमराज भण्डारी, मकान लाल, सुधीर तिवारी, विजयालक्ष्मी काला, सरिता तिवारी, शीला फोंदणी, गणेश बलुनी, अविनाश शर्मा, देवेन्द्र अमरदीप, लता शर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन दुर्गा प्रसाद लखेडा ने किया।
यह भी पढ़ें:
कल्जीखाल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कांडा में आयोजित बाल साहित्य सर्जन मेले में बच्चों बाँधा समां