रिखणीखाल: कलवाड़ी रिखणीखाल में आयोजित स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट मेमोरियल अंडर 17 बैडमिंटन टूर्नामेंट का बुधवार को सफल समापन हो गया है। प्रतियोगिता के बालक वर्ग का ख़िताब सौरभ नेगी ने जीता जबकि नितिन रावत उपविजेता रहे। बालक वर्ग में नितिन रावत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
वहीँ बालिका वर्ग में कुमारी नितिशा विजेता रही जबकि मीनाक्षी रावत उपविजेता रही। बालिका वर्ग में शीतल बिष्ट को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक विमल भट्ट, मुख्यअतिथि विजयपाल सिंह नेगी और सुरेश डेविड ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट की संयोजक विमल भट्ट ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पूरे क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर रणवीर सिंह नेगी (चार्टर्ड अकाउंटेंट) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
पक्षी प्रेम: गौरया को नया जीवन प्रदान करते शिक्षक दिनेश कुकरेती