Open Athletics Championship

Srinagar News:  खेल कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली के तत्वावधान में श्रीकोट स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय विद्यालयी “ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप” प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लगभग 200 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंडर-14 बालिका वर्ग में गुरु राम राम राय पब्लिक स्कूल की छात्रा दीपाली रावत, अंडर-17 बालिका वर्ग में राइंका किलकिलेश्वर की छात्रा मीनाक्षी विजेता बनी। वहीं अंडर 19 बालक वर्ग में श्रवण रावत व ओपन वर्ग में बिडला कैम्पस के अर्जुन विजेता बने।

इसी क्रम में समिति द्वारा पहली बार 5 किलोमीटर की वाक रेस रखी गई। जिसमें बालक वर्ग में आशुतोष चौधरी तथा बालिका वर्ग में कुमारी कनिष्का असवाल प्रथम रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल सिंह चैधरी ने पुरस्कार वितरित करते हुये कहा कि बच्चों के लिए खेल अति आवष्यक है। आज बच्चे खेल से दूर होते जा रहे है। इसलिये इस प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जानी चाहिये।

समिति के अध्यक्ष संजय कुमार फौजी ने कहा कि खेल कल्याण समिति के तत्वावधान में समय समय पर विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल गतिविधियों को करवाने का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रहने के लिए कराया जाता है। जिससे क्षेत्र के बच्चों में उत्साह देखने को भी मिलता है। उन्होंने इसके लिए खेल कल्याण समिति सराहना भी की।

इस अवसर पर हरविंदर सिंह लक्की, कृपाल सिंह रावत, डा. मुकेश सेमवाल, राजेन्द्र सिंह रावत, सभासद विनोद मैठाणी, बृजमोहन मेवाड़, विकास शाह, अतुल उनियाल, दीपक चमोली, सुनीता बिष्ट, अभिषेक चौहान उपस्थित थे। गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीपीएड प्रशिक्षुओं द्वारा खेल निर्णायक की भूमिका निभाई गई।