Selection Committee of Education Shilpi National Award 2022

एमडी एजुकेशन सोसायटी श्री मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ प्रादेशिक छत्तीसगढ़ द्वारा हर वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के 11 उत्कृष्ट शिक्षकों को वर्चुअल मंच पर सम्मानित किया जाता है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के शिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें देश के हजारों शिक्षक अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर आवेदन करते हैं। सही शिक्षक का चयन हो, चयन प्रक्रिया में पूर्ण रुप से पारदर्शिता हो, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नामीचीन पांच शिक्षकों को चयन समिति में रखा जाता है।

बताते चलें कि उत्तराखंड के लिए यह हर्ष और गौरव का विषय है कि इसमें अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के कारण राजकीय इंटर कालेज सुमाडी में हिंदी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला को राष्ट्रीय शिक्षा शिल्पी अवार्ड की चयन समिति में रखा गया। इस खबर की सूचना मिलने पर उत्तराखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक मदन सिंह रावत ने चमोला को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन समिति में चयन होना शैक्षिक जगत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस से उत्तराखंड के गौरव में भी वृद्धि हुई है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर विभा मुकेश डिमरी ने कहा कि इस खबर से मैं अपने आप में गौरावान्वित महसूस कर रही हूं, चमोला मेरा विद्यार्थी रहा है। एक शिक्षक अपने छात्र को इस तरह के मुकाम पर देखकर अत्यंत प्रसन्न होता है। यह हम सब के लिए खुशी की खबर है, उधर शिक्षक संघ के नेताओं में मेहरबान सिंह भंडारी, जयदीप रावत, मनोज काला, राकेश मोहन कन्डारी आदि ने शिक्षक चमोला को बधाई दी। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने शिक्षक चमोला के राष्ट्रीय स्तर पर चयन समिति में चयन होना शिक्षकों के लिए प्रेरणा दायिनी बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। चमोला ने बताया कि यह खबर खुशी के साथ साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी को दर्शाता है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने स्तर से सुयोग्य शिक्षकों का चयन करने का प्रयास करूंगा।