Shemford School, Srinagar wins national level competition

श्रीनगर गढ़वाल: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिन-रात सेवारत प्रथम पंक्ति में खड़े देश के सच्चे सेवको को ट्रिब्यूट देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शेमफोर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल, नई दिल्ली ने शैम कॉन्टेस्ट-2 आयोजित किया। जिसमें शैमफ़ोर्ड स्कूल बेलकंडी श्रीनगर गढ़वाल की कक्षा 6 की छात्रा सुमेधा भट्ट ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिन-रात सेवारत प्रथम पंक्ति में खड़े देश के सच्चे सेवको डॉक्टर्स, बैंक वर्कर्स, डिलीवरी बॉय, स्वीपर्स, पुलिस एवं फैक्ट्री वर्कर प्रत्येक के कार्यों को  अपनी ड्राइंग में दर्शाया है साथ ही एक सुन्दर कविता के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स को वीडियो द्वारा सलाम भेजा है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो ने 5,334 लाइक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी यह प्रतिभावान छात्रा शैम कॉन्टेस्ट-1 मे तृतीय स्थान  प्राप्त कर चुकी है स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शशि नेगी ने छात्रा के विजेता होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा एवं अभिभावको को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से छात्रा सुमेधा भट्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती शशि नेगी एवम विद्यालय प्रबंधन को हार्दिक बधाई।