श्रीनगर गढ़वाल: रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्र प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं ने अपनी खेल प्रतिभा के दाम पर अपनी स्कूल के साथ-साथ पूरे शहर का नाम रोशन किया है। मैंमस स्पोर्टस अकादमी द्वारा 25 एवं 26 मार्च को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 डबल्स वर्ग में प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं ने जीत का परचम लहराया। गौरतलब है कि प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं आपस में चचेरे भाई हैं। वहीँ अंडर-19 वर्ग एवं अंडर-17 वर्ग के सिंगल इवेंट में प्रेरित ममगाईं चैंपियन बने।
अंडर 19 सिंगल के फाइनल में प्रेरित और शुभम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें छोटे भाई प्रेरित ने बड़े भाई शुभम को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। स्कूल की प्रधानचार्य डॉ रेखा उनियाल कहा कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आये बच्चो में दोनों भाईयों ने ही विजेता और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है, जो कि विद्यालय और श्रीनगर के लिए गौरव की बात है।
इस मौके पर दोनों विजेताओं ने दोनों ने अपने माता पिता एवं परिवार वालो और खास तौर पर अपने कोच सूरज ममगाईं जो प्रेरित के पिता एवं शुभम के चाचा हैं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानचार्य डॉ रेखा उनियाल तथा सभी गुरुजनो का भी धन्यवाद किया। राईका नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।