श्रीनगर: ऋषिकेश एम्स में आयोजित उत्तराखंड स्टेट लेवल की नेशनल हीमैटोलॉजी क्विज प्रतियोगिता में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्टेट लेवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एम्स ऋषिकेश के पैथोलॉजी एंड लेबोरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं में क्विज में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर संस्थान के संकाय सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को बधाई दी है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज से पीजी तृतीय वर्ष के छात्र डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. शुभानी ने बेहतर प्रदर्शन कर एम्स ऋषिकेश में आयोजित प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया है।

उन्होंनें विभागाध्यक्ष एव टीम व प्रतिभागी पीजी छात्रो को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। दूसरे स्थान पर रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उपविजेता रहे छात्रों के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. गजाला रिजवी ने सम्मानित करते हुए बेहतर प्रदर्शन पर छात्रों की पीठ थपथपाई।