Srinagar residents will get 20 thousand liters of water free

श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित “विकास के साक्षी” कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर वासियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20 हजार लीटर पानी फ्री में देने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब लोगों को पानी के भरी-भरकम बिलों से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में पानी के मीटर लगने के बाद से बिलों में भारी बढ़ोतरी के कारण लोगों के द्वारा 20 हजार लीटर तक निशुल्क पानी देने की मांग की जा रही थी, ताकि बिलों में कमी आ सके। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पौड़ी के रामलीला मैदान में घोषणा कर श्रीनगर की जनता की मांग को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनगर क्षेत्र को 20 हजार लीटर निशुल्क पानी मिल जाने से स्थानीय लोगों को पानी के बिलों में बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी में आयोजित “विकास के साक्षी” कार्यक्रम सीएम धामी ने 100 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास