SSB Siliguri became the champion of the national level football competition organized in Pauri

पौड़ी : पौड़ी ग्रीष्मोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एसएसबी सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) चैम्पियन बनी। गुरुवार को कंडोलिया मैदान में एसएसबी सिलीगुडी व केरल पुलिस के बीच बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला। पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबरी पर रहे इस रोमांचक मैच के विजेता का फैसला शडनडैथ से करना पड़ा।

मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। वहीँ दूसरे हाफ की शुरुआत में एसएसबी सिलीगुड़ी की टीम ने पेनाल्टी की मदद से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। परन्तु मैच के अंतिम क्षणों (इंजरी टाइम) में केरल पुलिस ने शानदार गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। जिसके चलते इस फाइनल मुकाबले में हार-जीत का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से करना पड़ा। परन्तु बेहद रोमांचक मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबरी पर रहा। जिसके बाद शडनडैथ में सिलीगुडी की ओर से एजी जीत कुमार ने गोल दागा। लेकिन शडनडैथ में केरल पुलिस कोई गोल करने से चूक गयी। और इस तरह इस राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में एसएसबी सिलीगुडी की टीम ने केरल पुलिस को हराकर ट्राफी अपने नाम की।

विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार की नगद पुरस्कार राशि व ट्राफी, उपविजेता टीम को 50 हजार की नगद पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अति‌थि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का आयोजन पौड़ी में किया जाना, यहां की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर देना और उन्हें निखारने का बेहतरीन कार्य पालिका प्रशासन ने किया है। वहीँ पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने ग्रीष्मोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पालिका अधिकारी-कर्मचारियों, सभासदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व शहरवासियों का आभार जताया है।

इस मैच में मुख्य निर्णायक सुरेंद्र सिंह रावत, तथा सह-निर्णायक योगेंद्र पटवाल, एसडीएस रावत रहे। प्रतियोगिता में प्रवीण नेगी, गजेंद्र रावत, शैलेंद्र जोशी व इनायत हुसैन ने कमेंट्री की।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक विक्रम रावत, सह-संयोजक मनमोहन रावत, विशिष्ठ अतिथि कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई, सांई के पूर्व कोच दयाल सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी हरीश बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीनगर गिरीश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।