Mission Shikshan Samvad

रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि स्थित गणपति वेडिंग प्वाइंट में 28 जून को एक दिवसीय मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशी धर तिवारी, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी रुद्रप्रयाग, जिला बेशिक शिक्षाधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा रुद्रप्रयाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट रतूड़ा के प्राचार्य ने की। जबकि संचालन शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हेमंत चौकियाल (रुद्रप्रयाग) तथा शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त  माधव सिंह नेगी (जखोली) ने संयुक्त रूप से किया।

मिशन शिक्षण संवाद के तकनीकी प्रमुख शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त संतोश जोशी (नैनीताल) तथा श्रीमती रीता सेमवाल (नीलकंठ यमकेश्वर पौड़ी) ने कार्यशाला में विशेष सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन में मिशन शिक्षण संवाद अभियान से जुड़े नैनीताल, हल्द्वानी, चंपावत, लोहाघाट, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तर प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कर विद्यालयी छात्र छात्राओं को आनलाइन माध्यम से अध्यापन कराने वाले अध्यापकों तथा तीन हजार शिक्षक शिक्षिकाओं को आईसीटी प्रशिक्षण देकर कंप्यूटर व आनलाइन शिक्षण में दक्ष करने हेतु सफल अभियान संचालित करने पर महा निदेशक महोदय बंशीधर तिवारी ने अनमोल रत्न व उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया।

कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से मेरा विद्यालय मेरा गौरव के अंतर्गत विशिष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों तथा संबंधित स्कूल में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं का विस्तार से परिचय व साक्षात्कार प्रस्तुत किया गया। आयोजन में प्रदेशभर के 49 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयनित कर शाल अलंकरण, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नीरज नैथानी (हरिद्वार), किशोर सिंह सजवाण, श्रीमती किरन नैथानी, श्रीमती कुसुम काला, श्रीमती विनीता मेहरा, श्रीमती गीता नौटियाल, श्रीमती माधुरी नैथानी, श्रीमती किरण जोशी आदि ने सहभागिता की।

महानिदेशक ने कार्यक्रम में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को नगद चार हजार रुपए पारितोषिक राशि देकर प्रोत्साहित किया। राज्य स्तरीय कार्यशाला में विद्यालय में शैक्षणिक उन्नयन हेतु मिशन शिक्षण संवाद की आगामी योजनाओं को परिष्कृत करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तावित किए गए।