5 नवम्बर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल के कक्षा-9 से 12 तक 50 छात्र-छात्राओं एवं 5 अध्यापकों के एक दल द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत ऐतिहासिक नगरी लैंसडाउन का शैक्षिक भ्रमण किया गया।

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं  को ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी लैंसडाउन में शैक्षिक भ्रमण करवाकर विभिन्न ज्ञानात्मक जानकारियां प्रदान की गयी।

गढवाल राइफल रेजीमेंट सेंटर में जाकर छात्र-छात्राओं ने देश के सैनिकों का शौर्य देखा। इसके अलावा भुल्लाताल, लैंसडाउन बाजार का भी शैक्षिक भ्रमण किया।

भ्रमण टीम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक इंद्रपाल, सुषमा नैनवाल, आभा रावत, सुरेश विष्ट एवं सर्वेश्वर प्रसाद मंमगाई थे। टीम के मसण के लिए वाहनों की व्यवस्था प्रदीप नेगी ने की।