domestic-violence-case

सतपुली : तहसील चौबटाखाल के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा के ग्राम मतगल, पट्टी तलाई की निवासी महिला के साथ उसके पति बालकृष्ण पुत्र जनार्धन प्रसाद द्वारा होली के दिन, रात तथा अगले दिन सुबह मारपीट की गई। मारपीट के उपरांत महिला द्वारा राजस्व चौकी में दो अप्रेल को जाकर मारपीट की रिपोर्ट लिखित में दी। पीड़िता द्वारा बताया गया उसके पति द्वारा लगातार कई वर्षों से उसको मारा पीटा जा रहा था। जिस पर 2015 में भी समझौता कर पति ने पीड़िता को मारने पीटने की बात को स्वीकारा था और उसके बाद मारपीट न करने को कहा था।

पीड़ित महिला की बहन सविता ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ दो अप्रेल को तहरीर लिखाने राजस्व चौकी पहुंची। जहाँ पर उप राजस्व निरीक्षक संध्या रावत द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई और पीडिता को मेडिकल प्रस्तुत करने को कहा गया। जिस पर हम पहले पोखड़ा, बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्रों में गए। लेकिन डॉ. द्वारा उप राजस्व निरीक्षक न होने के कारण मेडिकल करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद पांच अप्रेल को उप राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँवखाल में मेडिकल किया गया।

राजस्व उपनिरीक्षक संध्या रावत ने कहा उक्त मामले का संज्ञान लेकर तहरीर दर्ज कर दी गई है और मामला न्यायालय से सम्बंधित होने के कारण न्यायालय में भेज दिया गया है।

जिससे जाहिर होता है कि घरेलू हिंसा के इस संगीन अपराध को राजस्व विभाग द्वारा बड़ी सरलता से असंगीय अपराध बनाकर न्यायालय को भेज दिया गया है जिससे कि मामले से पल्ला झाड़ा जा सके।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’