shishak-sangh

शिक्षकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर सभी शिक्षक संगठनों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है. राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी एवं पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रकाशित समाचार कि “शिक्षकों की हुई मौज खत्म, अब स्कूल जाना पड़ेगा” पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि राजकीय शिक्षक संघ इस गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करता है. उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में जब कोरोना महामरी के कारण समस्त विद्यालय बंद हैं, शिक्षक पूर्ण मनोयोग से ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाने के साथ ही कोविड कंट्रोल रूम, चेकपोस्ट आदि स्थानों पर भी लगातार कार्यरत हैं. ऐसे में इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन खिर्सू की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब शिक्षक/शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड कंट्रोल रूम, क्वारंटाइन  केंद्रों पर लगातार अपनी सेवाएं दी. इस तरह की टिप्पणी से समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं आक्रोशित हैं.

राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला ने एक पोर्टल द्वारा शिक्षकों के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी पर संगठन की ओर से कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाने के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए डाएट द्वारा छात्राओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं स्वच्छता पर आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में भी सम्मिलित हुये है. एवं कंट्रोल रूम में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. अतः शिक्षकों के प्रति इस तरह की टिप्पणी अक्षम्य है. वहीँ शिक्षिका अनीता उपाध्याय ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है शिक्षकों की मौज को लेकर एक मौजहीन पत्रकार बहुत दुखी है.