Teachers delegation submitted memorandum to Chief Minister Pushkar Dhami

श्रीनगर गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीनगर गढ़वाल आगमन पर आज राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने, स्थानांतरण सत्र को शून्य किए जाने पर पुनर्विचार करते हुए सभी श्रेणियों की स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं स्थानांतरण एक्ट में अंतर्मण्डलीय स्थानांतरण को सम्मिलित करने, एलटी से प्रवक्ता, एलटी/प्रवक्ता से हाई स्कूल प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति किए जाने, गोल्डन कार्ड योजना की विसंगतियों को दूरकर शिक्षक/कर्मचारियों को राहत देने आदि मांगे शामिल थी।

इससे पहले गत दिवस शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात कर गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने का ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल में शिव सिंह नेगी के साथ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश मोहन कंडारी, मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, मंडलीय प्रवक्ता चंद्र मोहन सिंह रावत एवं पूर्व मंडलीय संयुक्त मंत्री प्रवेश चमोली शामिल थे।