Car fell into a ditch on Pauri-Srinagar road

Road Accident in pauri-Srinagar Road: पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर आज शाम गडौली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया. इस हादसे में वाहन सवार 4 लोग घायल हो गए हैं. सभी घालयों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरौली गांव के चार लोग शादी समारोह में शामिल होने खण्डाह के निकट जाख गांव आए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद आज शाम को वे सभी कार संख्या UK 12 G 6235 से वापस अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चारों लोग जख्मी हो गए.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पौड़ी पुलिस ने सभी घायलों को खाई से निकालकर जिला चिक्तिसालय में भर्ती कराया। घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी टंगरौली गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।

घायलों के नाम

  1. राम सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  2. मकान सिंह रावत पुत्र दर्शन सिंह रावत, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  3. महेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  4. महेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी