PMGSY road in Satpuli

सतपुली : तहसील सतपुली के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई योजना के तहत लगभग तीन करोड़ अठ्ठाइस लाख की लगात से बन रही सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग से उलखेत स्टेज 1& 2 मोटर मार्ग में गुणवत्ता में कमी आने की शिकायत आने पर एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने सड़क की जाँच के आदेश दिए है।

पहले भी ग्रामीणो द्वारा इस सड़क की गुणवत्ता की शिकायत अपने विधायक सतपाल महाराज व पूर्व उपजिलाधिकारी सतपुली को की लेकिन विधायक व पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा इसका कोई संज्ञान नही लिया गया। जिसके कारण ठेकेदार खुलेआम घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाता रहा।

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के कार्यभार संभालते ही शनिवार को ग्रामीणों ने तुरंत करोड़ो की लगात से बन रही घटिया सड़क की शिकायत उपजिलाधिकारी संदीप कुमार से की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई की सड़क का निरीक्षण किया और टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए।

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कहा सड़क की गुणवत्ता काफी घटिया है इसमें टीम गठित कर जाँच के आदेश दे दिए है। जिससे कि ग्रामीणों को सड़क अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क दी जाए।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र