yog-Olympiad

कल्जीखाल: विद्यालय पाठ्यक्रम में योग शिक्षा को महत्व देने के क्रम में सोमवार को बीआरसी कल्जीखाल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत योग ओलंपियाड की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद एवं उप-शिक्षा अधिकारी अमृता जयसवाल ने किया। योग ओलंपियाड कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक मनिन्दर सिंह नेगी ने कल्जीखाल ब्लॉक के विभिन्न राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग क्रिया से अवगत कराया। जिसमें षटकर्म/ शुद्धि क्रियाएं, आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा एवं बन्द आदि क्रियाएं सम्मिलित थी। प्रतियोगिता के आधार पर ब्लॉक से चार छात्रों एवं चार छात्रों का चयन जिला स्तर किया गया।

बालक वर्ग में आयुष नैथानी (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किमोली), ध्रुव (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किमोली), हिमांशु (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारी) तथा आयुष बिष्ट (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किमोली)।

बालिका वर्ग में: अंजली, दीक्षिता, श्वेता एवं बबली चारों छात्राएं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारी।

योग प्रशिक्षक मनिन्दर सिंह नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। योग ओलंपियाड कार्यक्रम का संचालन बीआरपी दीपेन्द्र बिष्ट एवं शिक्षक नवीन भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बीआरपी दीपेन्द्र बिष्ट ने सभी का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा, उत्तराखंड की इन तीन हस्तियों को मिला यह सम्मान