8th-class-students

देहरादून: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते उत्तराखंड के स्कूलों में कक्षा 8 तक गृह परीक्षाएं नहीं होंगी। पूर्व के मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा। जबकि कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की आंतरिक परीक्षा होगी। इस संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी जारी कर दिया गया है।

वहीँ बोर्ड परीक्षा वाले स्कूलों के अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी स्कूलों की गृह परीक्षाएं भी स्कूल खुलने के बाद ही होंगी। जिन निजी स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं हुई हैं, उन्हें भी बाद में परीक्षा आयोजित करनी होगी।

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 84 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश में इस वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। दुनिया भर में एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।