under construction Bridge collapsed on Rishikesh-Badrinath highway : उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर गूलर के पास एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां पर करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल 14 मजदूरों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसमें से उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना के अनुसार, पुल की शटरिंग लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। सोमवार को पुल का स्लैब पड़ना था। 90 मीटर पुल का आधा हिस्सा पहले बन चुका है। अब 45 मीटर का निर्माण होना था। निर्माणाधीन हिस्से की शटरिंग गिरी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 58 पर गूलर के पास निर्माणाधीन पुल छतिग्रस्त होने और इससे हुई दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
यह भी पढ़ें: