Puran Singh Bisht

नैनीताल : प्रख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट वैश्विक महामारी कोरना को मात देकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।बीडी पांडेय हॉस्पिटल नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक द्वारा मंगलवार को जारी की गयी रिपोर्ट में अब उनके कोरना संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि कर दी गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 12 सितम्बर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनकी कोविड जाँच पॉजिटिव पायी गयी थीे।उसके बाद वह पिछले कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे।उनके स्वस्थ होने की खबर मिलते ही एक तरफ उत्तराखण्ड के गाँवों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है।ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रूप से सम्मानित हो चुके भारत के सबसे कम उम्र के बार अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट समाज सेवा के क्षेत्र में भी बेहद चर्चित और लोकप्रिय सख्शियत हैं।अपनी सामाजिक संस्था के माध्यम से वह से वह उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों मे बुनियादी सेवाओं के प्रबंधन तथा गरीब और जरूरमंद ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।