coronavirus case in uttarakhand

Coronavirus case in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 567  नए मामले सामने आये हैं। राज्य में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए मंगलवार सुबह लिया गया था। वहीं, आज 03 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84 हजार पार पहुँच गया है।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अकेले देहरादून जिले में 194 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा नैनीताल में 123, अल्मोड़ा में 57, हरिद्वार में 37, पिथौरागढ़ में 21, पौड़ी में 18, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में 26, टिहरी में 14, चंपावत में 21, बागेश्वर में 16, रुद्रप्रयाग में 03 तथा उत्तरकाशी में 17 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।  जिसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84,069 पहुँच गई है। जबकि अब तक कुल 1375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 75,547 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं, वहीँ 6,140 मरीजों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस समय उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.86% है।

राज्य में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी में भी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण की चपेट में नेताओं, अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है। राज्य में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया था। उनसे पहले विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कुछ मंत्री सहित उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी (डीजी हेल्थ) अमिता उप्रेती भी कोरोना वायरस के चपेट में आ चुकी हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून24818
हरिद्वार12869
उधमसिंह नगर10747
नैनीताल9873
टिहरी3899
पौड़ी4778
अल्मोड़ा2794
पिथौरागढ़2811
चमोली3188
उत्तरकाशी3292
बागेश्वर1391
चंपावत1548
रुद्रप्रयाग2061
कुल84,069