UKSSSC-Recruitment-2021

UKSSSC Recruitment 2021 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर आयोग ने आज महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी पत्र के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग को लगातार अभ्यार्थियों से यह अनुरोध आ रहे हैं कि उनकी परीक्षाएं कब आयोजित होगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव से संबंधित प्रतिबंधों के हटने के बाद ही लिखित परीक्षाएं संभव होगी।

सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग अनुमानित आधार पर जुलाई माह से परीक्षायें प्रारंभ करा सकता है। उन्होंने कहा कि जुलाई/अगस्त माह में सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक (एल.टी.), वन दरोगा लिखित परीक्षा व वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। सितंबर-दिसंबर माह के मध्य इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा, व सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी। क्योंकि ये अधिक अभ्यार्थियों वाली परीक्षाएं हैं अतः इसमें कोविड सक्रमण से संबंधित परिस्थिति तथा उचित परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर ही परीक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि परिस्थितियों व आवश्यकता के अनुसार परीक्षाओं के क्रम में कुछ परिवर्तित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी फ़िलहाल तैयारी करते रहें।

UKSSSC-Recruitment-2021