विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देहरादून में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी में हंस फाउंडेशन एवं देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस त्रिकोणीय सीरीज में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली की टीम ने प्रतिभाग किया। शनिवार को इस सीरीज का फाइनल मैच दिल्ली बनाम उत्तराखंड खेला गया। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ख़िताबी मुकाबला जीता।

इसी के साथ 2 दिसंबर से शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता समापन हो गया। हंस फाउंडेशन एवं देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मातामंगला जी एवं भोले जी महाराज जी के आशीष से सम्मानित किया गया।

हंस फाउंडेशन एवं देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और विजयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत मातामंगला जी ने अपने संदेश में कहा कि दिव्यांगजनों के उत्साह और उन्हें प्रेरित करने के लिए इस वर्ष की थीम है ‘समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान’, इसके माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तो आइए हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी दिव्यांगजन स्वतंत्र रूप से एक गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें। उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छा वातावरण मिल सके, उन्हें अपने फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता हो।

इस अवसर पर माता मंगला जी ने कहा कि हम हंस फाउंडेशन के संकल्पों के दायरे में दिव्यांगजनों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हम द हंस फाउंडेशन के सेवा पटल पर स्वास्थ्य-शिक्षा, खेल और दिव्यांग बच्चों के अंदर आत्मविश्वास भरने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा यह भागीरथी प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज के मैच से यह दिखाया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है,निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वह आगे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य-शिक्षा-खेल और दूसरे क्षेत्रों में हंस फाउंडेशन  माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी के मार्गदर्शन में सेवाओं का जो कार्य कर रहा है,वह हमारे राज्य के लिए विकास का एक बड़ा फलक है। इसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर पूज्य मातामंगला जी एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करती हूं।

खेल मंत्री ने इस मौके पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं आयोजक गिरीश पटवाल सहित सम्मानित खिलाड़ी, हंस फाउंडेशन से योगेश सुंदरियाल उपस्थित थे।