uttarakhand-vasntotsav

नोएडा: पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा हाट में आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड वसंतोत्सव के पहले दिन का आकर्षण विलक्ष्ण प्रतिभाओं के धनी उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभायें रही। यूँ तो अक्सर दिल्ली/एनसीआर में उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे हैं। परन्तु उत्तराखंड के दूरदराज गांवों से आये विलक्ष्ण प्रतिभा के धनी इन दिव्यांगों कलाकारों द्वारा इस मंच पर हुनर और हौसले जो नमूना पेश किया गया उसे देखकर सभी दर्शक भावुक व हैरान रह गए। उनके साथ ही कार्यक्रम की शान रही उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, जिनके बारे शायद सभी लोगों को मालूम होगा कि कुछ वर्षो पहले एक सड़क दुर्घटना में वह अपने दोनों पैर खो चुकी थी। परन्तु आज अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर वह कृतिम पैरों के सहारे बड़े-बड़े मंचों पर उसी तरह अपनी मधुर आवाज में शानदार प्रस्तुतियां दे रही हैं।uttarakhand-vasntotsav

आज के संध्या कार्यक्रम में स्वर कोकिला कल्पना चौहान ने पौड़ी गढ़वाल के विलक्ष्ण प्रतिभा के धनी दिव्यांग (जन्मांध) कलाकार निर्मल कुमार के साथ खूबसूरत युगल गीत मन लगिगे मेरु पिंगली साड़ी मा, मी नि आन्दु राजू तेरी गाड़ी मा तथा गढ़वाल मा बाघ लग्यू बाघा की हा डेरा, मेरु फ्वां बागा रे..जैसे शानदार गीतों प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीँ सुन्दर लाल उर्फ़ कमांडर जिनके दोनों पैर नहीं होने के बावजूद भी वह बहुत शानदार डांस करते हैं। उन्होंने एक मशहूर गीत “गढ़वाल मा बाग लग्युं, बाग कि च डैरा, मेरा फ्वां बाग़ रे..” पर शानदार नृत्य कर दर्शकों को झकजोर दिया। कमांडर नाम का यह शख्स डांस के अलावा कॉमेडी भी अच्छी करते हैं। इसके अलावा व्हील चेयर पर पहाड़ी लोकनृत्य करती दिव्यांग बालिकाओं तथा लोक गायक सौरभ कपरवाण, धन सिंह कोरंगा आदि कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।uttarakhand-vasntotsav

इससे पहले पूर्व जिलाधिकारी एनपी सिंह व नोएडा लोक मंच के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संध्या सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीँ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लव कुमार (अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था) द्वारा उत्तराखंड के दिव्यांग कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।uttarakhand-vasntotsav

इसके अलावा आज के कार्यक्रम मे सेक्टर 24 थाना निरीक्षक प्रभात कुमार, सब इंस्पेक्टर उत्तम चौधरी, डीपीएमआई के चेयरमैन डॉक्टर विनोद विछेदी, नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, फुनर्वा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, ग्रेशल कम्युनिकेशन के डारेक्टर त्रिलोक शर्मा, आदित्य घिल्डियाल सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।