ग्रेटर नोएडा: सोमवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी यन्त्र, औजारों और मशीनों का पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक बी. एल. गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, अधिष्ठाता डॉ. सुधीर कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष डॉ.आर. के. तेवतिया, डॉ. शैली गर्ग एवं डॉ. बी. एस. चैहान व मैन्टीनेन्स विभाग से इंजीनियर आलोक व सन्दीप शर्मा, स्टोर इन्चार्ज मुकेश व सभी प्राध्यापक आदि सम्मलित हुए।
इस अवसर पर श्री बी.एल. गुप्ता जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए विश्वकर्मा दिवस के महत्व को समझाते हुए बताया कि क्यों विश्वकर्मा जी को विश्व का पहला इन्जीनियर कहा गया है तथा कैसे उन्होनें समाज और दुनिया के लिये योगदान दिया। डॉ. रोहित गर्ग जी ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।