mahila-mangal-dal-dhari

पौड़ी : युवा कल्याण विभाग द्वारा इन दिनों राज्य में ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर युवा महोत्सव 2021-22 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तर और फिर जिला स्तर के विजेताओं को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। परन्तु इस बार कल्जीखाल ब्लॉक युवा महोत्सव के विजेता नेता एवं अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल की कमी के चलते जिला एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे।

दरर्सल कल्जीखाल विकासखण्ड में पहले 22 दिसंबर और फिर 28 दिसम्बर 2021 को युवा महोत्सव का आयोजन होना तय था। परन्तु राजनेताओं और अधिकारियों को इस युवा महोत्सव के आयोजन के लिए फुर्सत न मिलने के चलते इसे पूर्व निर्धारित तिथियों पर आयोजित नहीं करवाया जा सका। अन्तत: कल्जीखाल ब्लॉक महोत्सव आज 3 जनवरी 2022 को सम्पन हुआ। परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि इसबीच जिला स्तरीय युवा महोत्सव अपनी तय तिथि 30 दिसंबर 2021 को संपन्न हो गया। जिसके चलते कल्जीखाल ब्लॉक युवा महोत्सव के विजेता, जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने से वंचित रह गए। इसके साथ ही उनके प्रदेश स्तर पर अपना जलवा दिखाने के सपने भी चकनाचूर हो गए।

बता दें कि वर्ष 2017 तथा 2018 में महिला मंगल धारी की महिलाएं ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके राज्य स्तर पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं। जबकि वर्ष 2019 व 2020 में कोरोना महामारी के चलते युवा महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था। परन्तु इस बार ब्लॉक युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर विजेता बनी धारी महिला मंगल दल का जिला एवं प्रदेश स्तर पर परचम लहराने का सपना नेताओं और अधिकारियों की भेंट चढ़ गया।

आज कल्जीखाल ब्लॉक में संपन्न हुए युवा महोत्सव में युवा मंगल दल एवं महिला मंगलदल सहित कुल 40 टीमों ने भाग लिया। जिसमें युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। आयोजन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने किया। इस मौके पर विधायक कोली ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। और अपनी बात रखते हुए विधायक कार्यकम में बीच मे ही चले गए। हलांकि युवा महोत्सव के आयोजन की बार-बार तिथि परिवर्तन करने के लिए उन्होंने उपस्थित महिला मंगल दलों से माफी मांगी।

महिलाओं में धारी और युवाओं में डांगी का दबदबा रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में में प्रथम धारी, द्वितीय थापला तथा तृतीय गुठिण्डा रहा। जबकि लोकनृत्य में प्रथम थापला, द्वितीय धारी तथा तृतीय डांगी युवा मंगल दल रहा। वहीं एकांकी में प्रथम धारी, द्वितीय डांगी तथा तृतीय दिउसा रहा।

युवा महोत्सव में द्वारीखाल प्रमुख एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा की वह बेशक वह द्वारीखाल के प्रमुख हैं। लेकिन कल्जीखाल उनकी राजनीतिक की शुरुआत है। मुझे कल्जीखाल विकासखण्ड ने बहुत मान सम्मान प्यार दिया। उन्होंने कहा कि मैं कल्जीखाल ब्लॉक का हमेशा ऋणी रहूंगा, जिन्होंने मुझे हमेशा अपना दिल से आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने सहकारी साधन समिति की तरफ से स्वयं सहायता सामूहों को चेक वितरित किये। सभी प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख बीना राणा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रमुख संगठन के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल के प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा में उपहार एवं मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला, खण्डविकस अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा, युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, डीपीओ सचिन भट्ट, समाजसेवी जगमोहन डांगी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। निर्णयक मण्डल में पूनम चमोली, प्रशांत रावत, दिनेश चौहान थे। कार्यक्रम का संचालन सचिन भट्ट एवं संजय कुमार ने किया।

कल्जीखाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट