श्रीनगर गढ़वाल: फूलदेई (फूल संग्राद) पर्व के तत्वाधान में पूरे माह चलने वाले इस आयोजन में स्वर्गीय डॉक्टर सुनील बरौनी लोकेश स्मृति में आयोजित वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आज  फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल द्वारा  वितरण किया गया।

जिसमें  शोभायात्रा के दिन ली गई फोटो एवं वीडियोग्राफी को निर्णायक मंडल द्वारा अपना निर्णय देकर प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय निकाला गया। इस अवसर पर स्वर्गीय लोकेश बलूनी के बड़े भाई सतीश बलूनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एक नया प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस प्रकार के क्रियाकलापों को वे हमेशा से करवाते हैं और करते रहेंगे। क्योंकि उनका छोटा भाई भी एक फोटोग्राफर था तो मैं इन आयोजनों से उसको याद कर पा रहा हूं। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं।

  •   फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार नीरज रावत, द्वितीय पुरस्कार प्रशांत, तृतीय पुरस्कार रंजना बर्तवाल
  • वीडियोग्राफी में प्रथम पुरस्कार नीरज रावत ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार मोंटी मोहन ने प्राप्त किया, तृतीय  पुरस्कार प्रशांत  ने प्राप्त किया।

इस दौरान वहां पर मौजूद मुख्य अतिथि के तौर पर लखपत भंडारी, प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा, नरेश नौटियाल,  पूजा गौतम, उनके बड़े भाई सतीश बलूनी, हिमांशु बहुगुणा, कार्तिकेय बहुगुणा , योगेश उनियाल, निक्की उनियाल, प्रमिला भंडारी, दुर्गेश भट्ट,  महेश गिरी, मुकेश काला, अशोक काण्डपाल, प्रदीप अंथ्वाल, अजय सेमवाल, माधव गैरोला, राहुल आदि उपस्थित रहें। निर्णायक मंडल में मनीष कोठियाल व अभिषेक बहुगुणा रहे।  संचालन समिति के अध्यक्ष अनूप बहुगुणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।