पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पौड़ी के रांसी स्टेडियम में योगाभ्यास किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी रहे। कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा हर साल की तरह मनाया गया। जिसमें प्रत्येक विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि योग ही एक ऐसी कला है जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। करो योग रहो निरोग, योग से शारीरिक एवं मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ आरोग्य रहता है। हर व्यक्ति को अपने दिनचर्या के अनुसार योग करना चाहिए।
योगाभ्यास कार्यक्रम में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुश्री अनामिका, भाजपा जिलाध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन के समस्त विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।