पिंडर नदी में गिरी SSB की जिप्सी, डिप्टी कमांडेंट लापता

चमोली: सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड के पास मंगलवार दोपहर SSB की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में समा गई। इस हादसे में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट लापता हैं जबकि वाहन चालक घायल बतायाजा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायल कार चालक को पिंडर नदी से निकालकर बचा लिया … Continue reading पिंडर नदी में गिरी SSB की जिप्सी, डिप्टी कमांडेंट लापता