car-fell-in-pinder-river

चमोली: सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसौड के पास मंगलवार दोपहर SSB की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में समा गई। इस हादसे में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट लापता हैं जबकि वाहन चालक घायल बतायाजा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायल कार चालक को पिंडर नदी से निकालकर बचा लिया है। चालक को एंबुलेंस 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मंगलवार दोपहर को श्रीनगर गढ़वाल से ग्वालदम आ रही एसएसबी की जिप्सी सिमली-ग्वालदम हाईवे पर आमसोड़ के निकट अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। जिप्सी में सवार एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार नदी के तेज बहाव में बह गए जबकि चालक चतुरपाल सिंह बह कर नदी के बीचोबीच पत्थर पर अटक गया। स्थानीय युवकों ने रस्से के सहारे चालक को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को 108 की मदद से कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। पुलिस लापता डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार की खोजबीन में जुट गई थी। आईटीबीपी तथा एसडीआरएफ व पुलिस लापता डिप्टी कमांडेंट की खोज में पिंडर नदी में रेस्क्यू में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 15 घायल